The Rishabh Pant vs MS Dhoni captain’s face-off which has led to the Delhi Capitals (DC) vs Chennai Super Kings (CSK) IPL 2021 match being billed as a battle between the master and his apprentice, is not something that Delhi’s 23-year-old captain should allow to overwhelm him, said Sunil Gavaskar.
कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में उतरे ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 का आगाज बेहद धमाकेदार अंदाज में किया। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से रौंदा। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने सीएसके की गेंदबाजी से खिलवाड़ करते हुए पहले विकेट के लिए महज 13.3 ओवर में 138 रन जोड़े, जिसके चलते दिल्ली ने 189 रनों के बड़े लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
#DCvsCSK #IPL2021 #RishabhPant #DelhiCapitals